- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- कोरोना वैक्सीन का समर्थन व सिफ़ारिश नही करेगी विश्व स्वास्थ्य संगठन {WHO}….
Posted by : achhiduniya
05 September 2020
पिछले दिनों ही रूस ने कोरोना वैक्सीन का प्रयोग
करना शुरू कर दिया है। रूस ने कोविड-19 से लड़ने के लिए स्पुतनिक V टीका बनाया है जो सुरक्षित बताया जा रहा है। रूस ने अपने
नागिरकों पर परीक्षण भी कर रहा है। जिन लोगों पर परीक्षण किया गया है उनमें अभी तक
किसी भी प्रकार का कोई नकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिला है। उम्मीद जताई जा
रही है कि अब जल्द ही दुनिया को रूस की तरफ से पहली कोरोना वायरस वैक्सीन मिल
जाएगी। टीके प्रभाव को जानने के लिए शुरूआती चरण के परीक्षण में कुल 76 लोगों को
लगाया गया और 42 दिनों में टीका सुरक्षा के लिहाज से अच्छा नजर आया। इसने परीक्षणों में शामिल सभी लोगों में 21
दिनों के अंदर एंटीबॉडी भी विकसित की। WHO ने अपना
बयान जारी किया है जिससे जाहिर होता है कि स्वास्थ एजेंसी इस वैक्सीन को फिलहाल
उचित नहीं मानती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रेयसुस
ने 4 सितंबर को प्रेसवार्ता में कहा कि टीकों का प्रयोग दशकों से सफलतापूर्वक किया
जा रहा है। उन्होंने चेचक और पोलियो के उन्मूलन में इनके योगदान का जिक्र किया। उन्होंने
कहा, मैं जनता को आश्वस्त करना चाहूंगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एक
ऐसे टीके का समर्थन नहीं करेगा जो प्रभावी और सुरक्षित नहीं है। कुछ कंपनियों ने वैक्सीन
बनाने का दावा भी किया है। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। WHO के प्रमुख ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी सुरक्षित और प्रभावी साबित होने से पहले
किसी भी कोविड-19 टीके के
उपयोग की सिफारिश नहीं करेगी। हालांकि, चीन और
रूस ने व्यापक प्रयोग के समाप्त होने से पहले ही अपने टीके का उपयोग करना शुरू कर
दिया है।