- Back to Home »
- Discussion »
- कांग्रेस के दांत खाने के और, दिखाने के और.... कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर
Posted by : achhiduniya
22 September 2020
विपक्षी दलों के सदन का बहिष्कार करने के बाद
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्षी दलों के सांसदों के साथ एक बैठक की। संसद भवन
परिसर में ही हुई इस बैठक में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले समेत विपक्षी सांसद शामिल हुए। इस
दौरान आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को
लोकसभा में राज्यसभा के निलंबित सांसदों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'राज्यसभा और लोकसभा जुड़वा भाइयों की तरह हैं,अगर कोई दुःख में होता है, तो
दूसरे को संभालना पड़ता है। हमारा मुद्दा कृषि बिल से संबंधित है, हम चाहते हैं कि इसे वापस लिया जाए। अगर कृषिमंत्री नरेंद्र
तोमर इसे वापस लेने के लिए सहमत होते हैं, तो हमें
सत्र जारी रखने में कोई समस्या नहीं है। वही कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि कांग्रेस के दांत खाने के
और हैं, दिखाने के और हैं। वो सदन में कुछ और कहते हैं और बाहर कुछ और
कहते हैं। विरोध करने वाले किसान नहीं हैं, वे
कांग्रेस से संबंधित हैं, राष्ट्र यह जानता है। सुधार