- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- पुरुष हमेशा टमाटर जैसे औरते भिंडी जैसी क्यों..जाने आर्ट ऑफ लिविंग....?
Posted by : achhiduniya
21 September 2020
Short
में कहें तो आदमी टमाटर जैसा होता है,किसी भी सब्जी यानि परिस्थिति में मिल कर खुश हो जाये। # जीवन में आने वाली हर चुनौती को स्वीकार करे। अपनी पसंद की
चीजों के लिये खर्चा करें।# कभी –कभी इतना हंसिये कि पेट दर्द हो जाये।# आप कितना भी बुरा नाचते हों, फिर भी
नाचिये। उस खुशी को महसूस कीजिये।# फोटोज
के लिये पागलों वाली पोज दीजिये। बिल्कुल छोटे बच्चे बन जाइये।# हर पल
को खुशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।# जिंदगी
है छोटी, हर पल में खुश रहो।# काम में
खुश रहो,आराम में खुश रहो।# आज पनीर
नहीं, दाल में ही खुश रहो। आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश रहो।# जिस को
देख नहीं सकते,उसकी आवाज से ही खुश रहो।# जिसको पा नहीं सकते,उसके
बारे में सोच कर ही खुश रहो।# बीता हुआ कल जा चुका है,उसकी मीठी याद में ही खुश रहो।# आने
वाले कल का पता नहीं,इंतजार में ही खुश रहो।# हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में
ही खुश रहो।#
जिंदगी है छोटी, हर हाल
में खुश रहो। पुरुष हमेशा खुश क्यों रहते हैं ? ये हैं
उसके 7 कारण:- 1. फोन पर बात 30 सेकेंड में खत्म करने की कोशिश। 2. 5 दिन की
यात्रा पर 1 पेन्ट ही काफी।3. आमंत्रण नहीं हो तब भी दोस्ती पक्की। 4. पूरी जिंदगी
1 ही हेयर स्टाइल। 5. किसी भी तरह की शॉपिंग के लिए 20 min ही काफी। 6. दूसरों के कपड़ों से कोई जलन नहीं। 7. कोई नखरे
नहीं। सीधी साधी लाइफ स्टाइल, आज पहना हुआ शर्ट कल की पार्टी
में भी चले।#
औरतो की 7 विचित्र सच्चाईयाँ:- 1 ये बचत में
विश्वास करती हैं। 2 फिर भी महंगे महंगे कपड़े खरीदती हैं। 3 महंगे महंगे कपड़ो से
अलमारी भारी होने पर भी कहती रहती हैं कि मेरे पास पहनने को कुछ भी नहीं है। 4
पहनने को कुछ भी नहीं होता है फिर भी आलमारी में इंच भर भी जगह नहीं होती और सजती
बहुत सुन्दर हैं। 5 सजती बहुत सुन्दर हैं,पर
सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं। 6 सन्तुष्ट कभी नहीं होतीं, पर हमेशा चाहती हैं कि उनका पति उनकी तारीफ़ करे। 7 चाहती हैं कि
उनका पति उनकी तारीफ़ करे, पर पति सच में भी तारीफ़ करे तो
विश्वास नहीं करतीं। औरत भिण्डी जैसी है और किसी के साथ नहीं बनती हैं। विशेष
संदेश:- जरूरी नही कि जिसमें साँसे नहीं
वही मुर्दा हैं..जिसमें इन्सानियत नहीं हैं वो कौन सा जिन्दा हैं..।