- Back to Home »
- Religion / Social »
- सच्चे संत करते है अपने सेवाको की हर मुराद पूरी...
Posted by : achhiduniya
21 September 2020
एक संत के पास 30 सेवक रहते थे। एक सेवक ने गुरुजी के आगे अरदास की महाराज जी मेरी बहन की शादी है,तो आज एक महीना रह गया है,तो मैं दस दिन के लिए वहां जाऊंगा कृपा करें आप भी साथ चले तो अच्छी बात है। गुरु जी ने कहा बेटा देखो टाइम बताएगा नहीं तो तेरे को तो हम जानें ही देंगे उस सेवक ने बीच-बीच में इशारा गुरु जी की तरफ किया कि गुरुजी कुछ ना कुछ मेरी मदद कर दे आखिर वह दिन नजदीक आ गया सेवक ने कहा गुरु जी कल सुबह जाऊंगा। गुरु जी ने कहा ठीक है बेटा सुबह हो गई जब सेवक जाने
लगा तो गुरु जी ने उसे 5 किलो अनार दिए और कहा ले जा बेटा भगवान तेरी बहन की शादी खूब धूमधाम से करें। दुनिया याद करें ऐसी शादी तो हमने कभी देखी ही नहीं और साथ में दो सेवक भेज दिये जाओ तुम शादी पूरी करके आ जाना। जब सेवक घर से निकले 100 किलोमीटर गए तो मन में आया जिसकी बहन की शादी थी। वह सेवक से बोला गुरु जी को पता ही था कि मेरी बहन की शादी है और हमारे पास कुछ भी नहीं है,फिर भी गुरु जी ने मेरी मदद नहीं की दो-तीन दिन के बाद वह अपने घर पहुंच गया उसका घर राजस्थान रेतीली इलाके में था। वहां कोई फसल नहीं होती थी। वहां के राजा की लड़की बीमार हो गई वैद्य ने बताया इस लड़की को अनार के साथ यह दवाई दी जाएगी तो यह लड़की ठीक हो जाएगी। राजा ने मुनादी करवा रखी थी अगर किसी के पास आनार है तो राजा जी उसे बहुत ही इनाम देंगे इधर