- Back to Home »
- International News »
- बेटी- महिलाओं की अपने ही लूट रहे इज्जत....ये है इमरान खान का "नया पाकिस्तान"
Posted by : achhiduniya
22 September 2020
बीते दिनो लाहौर से गुजरांवाला खुद कार चलाकर जा
रही एक महिला के साथ सियालकोट हाईवे पर उसके बच्चों के सामने गैंग रेप किया गया
था। महिला की गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया था, इसी का
फायदा उठाकर युवकों ने उसे अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान में इस महीन की शुरुआत में
लाहौर-सियालकोट हाइवे पर हुए गैंग रेप को लेकर लोगों में गुस्सा है। सरकार के
खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों को गुस्से को भांपते हुए प्रधानमंत्री
इमरान खान कड़ा कानून बनाने की बात भी कर रहे हैं। पाकिस्तानी की सांसद शंदना गुलजार खान ने पाकिस्तान सरकार पर बड़ा आरोप लगते
हुए खान ने कहा, बलात्कार के ज्यादातर मामलों में पीड़िता के बाप, भाई, दादा और चाचा जैसे परिवार के
सदस्य शामिल होते हैं। एक टीवी शो में ‘वार ऑन
रेप’ ग्रुप के आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश
महिलाओं को उनके अपने ही बलात्कार का शिकार बनाते हैं। शंदना गुलजार खान अगस्त 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की सदस्य हैं। डिबेट शो में
बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि परिवार के