- Back to Home »
- Judiciaries »
- "उखाड़ देंगे" वाले लेख के चलते रनौत के मामले में राउत बनेगे पक्षकार हाईकोर्ट का आदेश....
Posted by : achhiduniya
22 September 2020
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत के बंगले
पर बुलडोजर चलने के बाद उखाड़ देंगे, जैसे
शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बयान दिया था। बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान
कंगना रनौत ने संजय राउत के बयान वाली सीडी भी हाईकोर्ट में पेश की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने संजय राउत को भी मामले में पक्षकार बनाने
का आदेश दिया है। कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी
के वकील से पूछा कि कंगना को बीएमसी एक्ट की धारा 354 के तहत जो नोटिस दिया गया था उसका आधार क्या था। क्योंकि कंगना
ने बीएमसी के हलफनामे के खिलाफ हाईकोर्ट में दिए अपने जवाब में जिस धारा के तहत
उनको नोटिस दिया गया और जिस धारा के तहत मनीष मल्होत्रा को नोटिस दिया गया उस पर
सवाल उठाए थे। कंगना का कहना था कि बीएमसी ने उनको धारा 354 के तहत नोटिस दिया जबकि उन्हीं की इमारत से सटे मनीष मल्होत्रा
के शोरूम को धारा 351 के तहत नोटिस दिया गया। कंगना ने इसके जरिए बताने की कोशिश की कि बीएमसी
का रवैया उनको लेकर किस तरह पक्षपातपूर्ण था। कंगना की