- Back to Home »
- Discussion »
- तुम और कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो,सोनिया सेना में तब्दील हो गई शिवसेना...कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला
तुम और कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो,सोनिया सेना में तब्दील हो गई शिवसेना...कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला
Posted by : achhiduniya
10 September 2020
बीएमसी द्वारा कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस पर बुलडोजर चलाया है तबसे कंगना रनौत लगातार शिवसेना और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ ही कांग्रेस को भी अपने निशाने पर ले लिया है और यही नहीं शिवसेना को अब सोनिया सेना भी करार दे दिया है। अपने ट्वीटर से कंगना रनौत ने लिखा कि, जिस विचारधारा पर श्री बाला साहेब ठाकरे ने कभी शिव सेना का निर्माण किया था आज सत्ता के लिए उसी विचारधारा को शिवसेना ने बेच दिया है और अब वह अब सोनिया सेना बन चुकी है, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से
मेरा घर तोड़ा उनको आप सिविक बॉडी बोलकर, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो। यही नहीं कंगना उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि,तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तो तुम्हें खुद ही कमाना पड़ता है, आज मेरा मुंह बंद करोगे मगर कल मेरी आवाज मेरे बाद सौ और फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद तुम करोगे? और कितनी ही आवाजें दबाओगे? और कब तक ही इस सच्चाई से भागोगे कि तुम और कुछ