- Back to Home »
- International News »
- श्रीलंका सरकार ने अपने देश में गायों के वध पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया...
Posted by : achhiduniya
10 September 2020
श्रीलंका प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे की सरकार
ने अपने देश में गायों के वध पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। पीएम ने
सत्तारूढ़ पार्टी श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना के संसदीय समूह को बताया कि सरकार
गोवध के खिलाफ जल्द ही कानून बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव पर बहुत पहले
ही बहस हो चुकी थी, लेकिन इसे कानून में नहीं बदला जा सका था। पीएम
के प्रस्ताव पर सत्ताधारी पार्टी के
किसी भी सदस्य ने आपत्ति नहीं जताई थी।
हालांकि बीफ खाने पर रोक नहीं होगी, इसीलिए
बीफ खाने के शौकीनों के लिए इसके आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। राजपक्षे ने यह
निर्णय बुद्ध सासना, धार्मिक और सांस्कृतिक मामलों
के मंत्री के तौर पर स्वयं लिया है। गौरतलब है की बौद्ध-बहुल श्रीलंका में लगभग
99% लोग मीट खाते हैं, लेकिन ज्यादातर हिंदू और
बौद्ध बीफ नहीं खाते हैं।