- Back to Home »
- Judiciaries »
- “हरामखोर” किसे कहा संजय राऊत बताए...? बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूछा सवाल,जाने तीखी बहस के कुछ अंश..
Posted by : achhiduniya
28 September 2020
बीते दिनो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस के बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच काफी वक्त से खींचतान देखने को मिल रही है। कंगना ने कई मामलों में महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की थी जिसके बाद बीएमसी ने उनके दफ्तर में अवैध निर्माण का नोटिस दिया और अगले ही दिन उसे गिरा दिया। कंगना रनौत के दफ्तर तोड़े जाने के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में तीखी बहस हुई। कोर्ट की सुनवाई के दौरान विवादित शब्द 'हरामखोर' भी गूंजा। इस पर कोर्ट ने कहा कि संजय राउत को यह बताना होगा
कि उन्होंने यह शब्द किसके लिए इस्तेमाल किया था। वहीं बीएमसी के वकील ने कोर्ट में कहा, याचिका इस तरह से पेश की गई है जिससे लग रहा है कि व्यक्ति विशेष के सरकार और सत्तारूढ़ दल के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बोलने से उन पर उत्पीड़न हुआ है। सच्चाई इससे थोड़ी अलग है। यह एक ऐसा मामला है जहां याचिकाकर्ता ने गैरकानूनी रूप से अवैध निर्माण किए हैं। कंगना ने वकील ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने कंगना के 30 अगस्त से अब तक के सभी ट्वीट पेश कर दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह संजय राउत का पूरा इंटरव्यू नहीं ढूंढ पाए। सिर्फ एक क्लिप ही है जो पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। पूरा विडियो ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील को बीएमसी की कार्रवाई से जुड़ी फाइल और संजय राउत के दोनों इंटरव्यू के क्लिप लाने को कहा था। इससे पहले कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ को लेकर बीएमसी के वकील ने कहा, कंगना कहती हैं कि यह सब उनके 5 सितंबर वाले ट्वीट की वजह से हुआ तो वह ट्वीट क्या था कोर्ट के सामने पेश किया जाए ताकि टाइमिंग का पता लग सकें। कंगना के वकील ने इस पर कहा, कंगना ने सरकार के खिलाफ कुछ बयान दिए थे औरउनके एक ट्वीट पर संजय राउत की बहुत तीखी
प्रतिक्रिया आई थी। राउत ने कहा था कि कंगना को सबक सिखाना होगा। साथ ही कोर्ट में कंगना के वकील बिरेंद्र सराफ ने संजय राउत के
उस बयान का विडियो क्लिप प्ले किया जिसमें उन्होंने 'हरामखोर' शब्द बोला था। इस पर संजय राउत
के वकील ने कहा, मेरे क्लायंट ने किसी का नाम नहीं लिया। कोर्ट ने
राउत के वकील प्रदीप थोराट से पूछा, अगर
संजय राउत कह रहें हैं कि उन्होंने कंगना के लिए यह शब्द इस्तेमाल नहीं किया, तो क्या हम इस बयान को रेकॉर्ड कर सकते हैं? राउत के वकील बोले, मैं इस पर
अपना एफिडेविट कल फाइल करूंगा। कंगना सुनवाई
पर 2 करोड़
का मुआवजा की मांग पर कंगना के वकील ने कहा, जो
नुकसान हुआ है उसका आकलन करने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। अगर कोर्ट चाहे
तो किसी को भेजकर नुकसान का जायजा ले सकती हैं। कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई से जुड़ी फाइल आज 3 बजे तक कोर्ट में पेश करने के लिए कहा। इसी के साथ संजय राउत का
दोनों इंटरव्यू का क्लिप भी कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसमें राउत आपत्तिजनक शब्द
बोल रहे हैं और दूसरे में उसका मतलब समझा रहे हैं।