- Back to Home »
- Religion / Social »
- जल्द कर सकेंगे हज यात्री मक्का-मदीने का दीदार....
Posted by : achhiduniya
28 September 2020
गल्फ न्यूज ने बीते शनिवार को देश के सरकारी मीडिया के हवाले से बताया कि ग्रैंड मॉस्क (मस्जिद-ए-हरम) और पैगंबर की मस्जिद (मस्जिद-ए-नबवी) के जनरल मामलों के अध्यक्ष अब्दुलरहमान अल सुदैस ने काबा किस्वा के लिए किंग अब्दुलअजीज कॉम्प्लेक्स को फिर से खोलने का निर्देश दिया है। अल सुदैस ने आगंतुकों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अनुशंसित एहतियाती उपायों
के अनुपालन की जरूरत को रेखांकित किया। सऊदी अरब ने हाल ही में वायरस से संबंधित कई प्रतिबंधों में ढील दी है। पिछले हफ्ते, अधिकारियों ने उमरा को बहाल करने और अगले महीने से मक्का और मदीना में दोनों पवित्र मस्जिदों की यात्रा की बहाली को लेकर एक योजना का अनावरण किया। जायरीनों को 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले चरण में स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बीच