- Back to Home »
- National News »
- किसानों के खिलाफ मौत का फ़रमान जारी किया मोदी सरकार ने..कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा...
किसानों के खिलाफ मौत का फ़रमान जारी किया मोदी सरकार ने..कृषि बिल को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा...
Posted by : achhiduniya
20 September 2020
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि बिल को लेकर कहा किसानों के लिए मौत का फरमान बताया। उन्होंने कहा कि जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। Rahul Gandhi @RahulGandhi:- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में
आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,जो किसान धरती से सोना उगाता है,मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ मौत का फरमान निकाला है, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है। विपक्ष के ज़ोरदार हंगामे की बीच आज राज्यसभा ने भी कृषि बिलो को पारित कर दिया। हालांकि, इन बिलो के पास होने के बाद से विपक्षी दलों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बाहुबली मोदी सरकार ने जबरन किसान बिल को पास कराया है। इससे ज्यादा काला दिन कुछ हो नहीं सकता है। देश का किसान मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगा।