- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मीडियाकर्मियों को पुलिस की चेतावनी कवरेज के लिए बॉलीवुड एक्टरो की कारों का पीछा किया तो.....?
Posted by : achhiduniya
27 September 2020
मुंबई पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संग्राम सिंह निशानदार ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वे बॉलीवुड एक्टर की गाड़ियों का पीछा न करें क्योंकि इससे उनके जीवन के साथ साथ सड़क पर आम लोगों की जिंदगी को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस को लापरवाह तरीके से कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करते हुए मीडिया की गाड़ी मिलीं तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और
चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुंबई पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आगाह कि वे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में तलब किए गए बॉलीवुड कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करके वे स्वयं और दूसरों के जान जोखिम में नहीं डालें। मामले को लेकर मीडिया की गतिविधियां तब अपने चरम पर पहुंच गईं जब तीन बड़ी एक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर ड्रग्स नियंत्रण ब्यूरो के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं।