- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- सुरक्षा में सेंध के चलते सरकार ने PUBG समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया....
Posted by : achhiduniya
02 September 2020
भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप पर पूरी तरह से
प्रतिबंध लगा दिया है। ये फैसला इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने
धारा 69A के तहत लिया है। इस संबंध मंत्रालय को लगातार शिकायतें मिल रही
हैं। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये 118 ऐप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा थे। इनसे भारत की संप्रभुता
और अखंडता,
भारत की रक्षा, राज्य
की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा था। भारत में बड़े पैमाने पर इन ऐप
के एक्टिव यूजर्स हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया
था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं
चुराते हैं। भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए
थे। जून के अंतिम में भारत ने टिकटॉक, हेलो
समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद में जुलाई के आखिर
में 47 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी। इस बार केंद्र सरकार ने पबजी
के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप
पर पाबंदी लगाई है। लद्दाख में चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस
कदम को सख्त माना जा रहा है। इन ऐप लगा बैन:- APUS लॉन्चर
प्रो- थीम,
लाइव वॉलपेपर, स्मार्ट
APUS,
APUS लॉन्चर- थीम, कॉल शो, वॉलपेपर, हाइड ऐप्स APUS, APUS सिक्योरिटी- एंटीवायरस, फोन
सिक्योरिटी,
क्लीनर APUS, APUS टर्बो क्लीनर 2020- जंक
क्लीनर, एंटी-वायरस APUS, APUS फ्लैशलाइट-
फ्री एंड ब्राइट APUS, कट कट - कट आउट एंड फोटो बैकग्राउंड एडिटर, Baidu, Baidu एक्सप्रेस एडिशन, फेसयू-
इंस्पायर योर ब्यूटी, शेयरसेव बाय Xiomi- लेटेस्ट गैजेट, अमेजिंग डील, कैमकार्ड- बिजनेस कार्ड रीडर, कैमकार्ड
बिजनेस, कैमकार्ड फॉर सेलफॉर्स, कैमओसीआर, इननोट, वूव मीटिंग- टेनसेंट वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग,सूपर क्लीन- मास्टर ऑफ क्लीनर, फोन बूस्टर, वीचैट रीडिंग, गोर्मेंट वीचैट, स्मॉल
क्यू ब्रश,
Tencent Weiyun, Pitu, वीचैट वर्क, साइबर हंटर, साइबर हंटर लाइट, नाइव्ज आउट- नो रूल्स, जस्ट
फाइट, सूपर मेशा चैंपियन, लाइफ
आफ्टर,
Dawn of Isles, लूडो वर्ल्ड - लूडो सूपरस्टार, चैस रश, PubG मोबाइल
नॉर्डिक मैप: लिविक, राइज ऑफ किंगडम, आर्ट ऑफ कॉक्वेस्ट: डॉर्क होरिजन, डार्क
टैंक्स, वार पाथ, गेम ऑफ सुल्तान, गैलरी वॉल्ट- हाइड पिक्चर एंड वीडियो, PubG मोबाइल लाइट, स्मार्ट ऐप लॉक, मैसेज लॉक- गैलरी वॉल्ट डेवलपर टीम, हाइड ऐप- हाइड ऐप आइकन, ऐपलॉक, ऐपलॉक लाइट, ड्यूअल स्पेस- मल्टीपल
अकाउंट्स एंड ऐप क्लोनर,ZAKZAK प्रो-
लाइव चैट एंड वीडियो चैट ऑनलाइन, ZAKZAK लाइव-
लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो चैट, म्यूजिक- एंपी3 प्लेयर, म्यूजिक प्लेयर- ऑडियो प्लेयर
एंड 10 बैंड्स इक्वलाइजर, एचडी
कैमरा सेल्फी ब्यूटी कैमरा, क्लीनर- फोन बूस्टर, वेब ब्राउजर एंड फास्ट एक्सप्लोरल, वीडियो प्लेयर ऑल फॉरमेट फॉर एंड्रोइड, फोटो गैलरी एचडी एंड एडिटर, फोटो
गैलरी एंड एल्बम, म्यूजिक प्लेयर बास बूस्टर, एचडी कैमरा- ब्यूटी कैम विद फिल्टर एंड पैनरोमा, एचडी कैमरा प्रो एंड सेल्फी कैमरा, म्यूजिक प्लेयर- ऑडियो प्लेयर एंड 10 बैंड्स इक्वलाइजर, गैलरी
एचडी, वेब ब्राउजर- फास्ट, प्राइवेसी
एंड लाइट वेब ब्राउजर, वेब ब्राउजर- सिक्योर
एक्सप्लोरल,
म्यूजिक प्लेयर- ऑडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर- ऑल फॉरमेट एचडी वीडियो प्लेयर, Lamour लव इज ऑल अराउंड, Amour- वीडियो
चैट एंड कॉल ऑल अराउंड द वर्ल्ड, एमवी मास्टर- मेक योर स्टेटस
एंड फोटो वीडियो एडिटर, एमवी मास्टर- बेस्ट वीडियो
मेकर एंड फोटो वीडियो एडिटर, APUS मैसेज
सेंटर, लिव यू- मीट न्यू पीपल एंड वीडियो चैट विद स्ट्रेंजर, लूडो ऑल स्टार- प्ले ऑनलाइन लूडो एंड बोर्ड गेम्ज, कैरम फ्रेंड्स- कैरम बोर्ड एंड पूल गेम, बाइक रेसिंग- मोटो ट्रैफिक राइडर बाइक रेसिंग गेम्स, रेंजर्स ऑफ ओब्लिवियन: ऑनलाइन एक्शन MMO गेम, Z Camera- फोटो
एडिटर, ब्यूटी सेल्फी, कोलाज, गो एसएमएस प्रो- मैसेंजर, फ्री
थीम्स, इमोजी, यू डिक्शनरी: ऑक्सफर्ड
डिक्शनरी फ्री नाओ ट्रांस्लेट, टैनटैन - डेट फॉर रियल, MICO चैट- नए दोस्त बनाएं और लाइव चैट करें, किटी लाइव: लाइव स्ट्रीमिंग एंड वीडियो लाइव चैट इत्यादी-इत्यादी ऐप्स को तुरंत प्रतिबंधित कर दिया गया है।