- Back to Home »
- Politics »
- RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले JMM प्रमुख झारखंड सीएम हेमंत सोरेन हुआ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव गठबंधन पर मंथन..
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिले JMM प्रमुख झारखंड सीएम हेमंत सोरेन हुआ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव गठबंधन पर मंथन..
Posted by : achhiduniya
12 September 2020
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान -रिम्स में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। लालू चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बातचीत के सवाल पर सीएम हेमंत ने कहा कि इस मुद्दे पर उचित प्लेटफार्म पर बात होगी और जो लोग इसके लिए अधिकृत किए गए हैं, उन्हीं लोगों के साथ बातचीत होगी। हां, उन्होंने इतना जरूर कहा कि बिहार में महागठबंधन के साथ
जेएमएम चुनाव लड़ने की तैयारी में है और इसे उचित जगह पर ही अंतिम रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोरेन ने मीडिया से कहा, वैसे मैं जानता हूं कि आप लोग यहां बिहार चुनाव के बारे में सवाल पूछने के लिए एकत्रित हैं। इस विषय को लेकर लालू जी के लोग अधिकृत हैं। वहां बातें होंगी। राजनीतिक बातें तो राजनीतिक मंच पर ही होंगी। हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि कितनी सीटों पर बात तय हुई है, मुख्यमंत्री ने कहा, कहां कौन होगा, कहां से