- Back to Home »
- International News »
- आखिर WHO क्यू बचा रहा है चीन को.....?
Posted by : achhiduniya
27 September 2020
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health
Organisation) अब भी चीन को बचाने के लिए ऐसे तथ्य दे रहा है
जिससे चीन की चोरी और उसका पाप ढक जाए। WHO के
प्रमुख एक कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि
कोरोना वायरस चीन के वुहान की वायरॉलजी लैब में पैदा हुआ है। इस पर उन्होंने कहा
कि WHO विज्ञान और सबूतों में विश्वास करता है। मीडिया इंटरव्यू में
किसी ने कहा कि वायरस लैब से आया है,लेकिन
जहां तक हमारी बात है, जितने प्रकाशन हमने देखे हैं
उनमें कहा गया है कि वायरस प्राकृतिक रूप से आया है। पूरी दुनिया कोरोना के लिए
चीन को जिम्मेदार मानती है। यहां तक कि अमेरिका ने WHO की फंडिंग इसलिये रोक दी थी क्योंकि वो चीन को बचा रहा था,लेकिन WHO अब भी चीन का ही पक्ष ले रहा
है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारी ने दावा किया है कि देश की कोरोना वैक्सीनों को
तीसरे चरण का