- Back to Home »
- Discussion »
- हाथरस रेप पर भाई-बहन {राहुल-प्रियंका} का हो हल्ला,होशियारपुर 6 साल की दलित बच्ची से रेप पर खामोशी कांग्रेस की दोहरी नीति...निर्मला सीतारमण- राहुल ने दिया जवाब
हाथरस रेप पर भाई-बहन {राहुल-प्रियंका} का हो हल्ला,होशियारपुर 6 साल की दलित बच्ची से रेप पर खामोशी कांग्रेस की दोहरी नीति...निर्मला सीतारमण- राहुल ने दिया जवाब
Posted by : achhiduniya
24 October 2020
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,होशियारपुर में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और उसकी लाश
को जलाने का भी प्रयास किया गया। कांग्रेस पार्टी की इस विषय पर चुप्पी दुखद है, रेप को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा,राहुल गांधी का होशियारपुर की घटना पर कोई ट्वीट नहीं आया।
हाथरस जाने वाले 35 नेता आज कहां हैं? बीजेपी
सुनिश्चित करेगी कि परिवार के साथ न्याय हो। पंजाब के होशियारपुर में एक 6 वर्षीय
बच्ची के साथ रेप के मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने
कांग्रेस पर हमला किया। रेप की इस घटना को लेकर BJP आरोप लगा रही है कि कांग्रेस यह देखकर रेप पीड़ितों के लिए आवाज
उठाती है कि जहां घटना हुई है वहां किसकी सरकार है। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल
किया है कि हाथरस जाने वाले 35 नेता अब कहां हैं? निर्मला
सीतारमण ने कहा,मैं आज कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती कि क्या
जहां आपकी सरकार नहीं है, वहां अगर रेप