- Back to Home »
- Property / Investment »
- Income Tax Return भरने की तारीख 31 जुलाई 2020 से बढ़कर 31 दिसंबर 2020 की गई...
Posted by : achhiduniya
24 October 2020
कोरोना महामारी के चलते सरकार की तरफ से रिटर्न
भरने की आखिरी तारीख में चौथी बार इजाफा किया गया है। इससे पहले मार्च में सरकार
ने अंतिम तारीख को 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 30 जून 2020 किया था। इसके बाद सरकार
ने इसे 31 जुलाई 2020 तक और फिर 30 सितंबर 2020 तक बढ़़ाया और अब इसे 31 दिसंबर तक
बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि व्यक्तिगत करदाता जिनके रिटर्न भरने की समय सीमा 31 जुलाई 2020 थी,जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 कर दिया गया है। जिन लोगों की रिटर्न को ऑडिट की जरूरत होती है
वो 31 जनवरी 2021 तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि
कोरोना महामारी के चलते करदाताओं को आ रही परेशानियों को समझते हुए ही सीबीडीटी ने
रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पहले ये तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर
30 नवंबर की गई थी लेकिन इसे एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है।