- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- रात में बचे हुए आटे को फ्रिज में रखेँ या नही जाने धार्मिक तर्क का वैज्ञानिक रहस्य.....?
Posted by : achhiduniya
03 October 2020
अक्सर महिलाएं बचे हुए आटे को फ्रिज में रख देती
हैं। वहीं कामकाजी महिलाओं के घर के सदस्यो की संख्या बढ़ने या अपने कार्यालय
कामकाज के बाद आकार काम को आसानी से करने के लिए महिलाएं आटा गूंथ के फ्रिज में रख
देती हैं,लेकिन कहा जाता है कि भूलकर भी गूंथे हुए आटे को फ्रिज में नही
रखना चाहिए। मेडिकली भी ऐसा करना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता लेकिन इसका धर्मिक
महत्व बढ़ जाता है।# धार्मिक महत्व की मानें तो, शास्त्रों
में कहा गया है कि बासी भोजन भूत का भोजन होता है। माना जाता है जब घरों में बचे
हुए आटे को फ्रिज में रख दिया जाता है तो वह पिंड के समान हो जाता है। जिन घरों
में इस तरह कि आदत होती है वहां किसी न किसी प्रकार का रोग बना या भूत प्रेतआत्मा
का वास रहता है।# वैज्ञानिक तथ्य:- विशेषज्ञों की मानें तो आटा
भिगोते ही तुरंत उसका इस्तेमाल कर लेना चाहिए वरना उसमें कई ऐसे रसायनिक बदलाव आते
हैं,जो सेहत के लिए बहुत हानिकारक माने जाते हैं। आटे को गूंथकर
फ्रीज में रखने से फ्रीज की हानिकारक किरणें उसमें जाती हैं और आटा खराब कर देती
हैं। ऐसे आटे से बनीं रोटी बीमारियों को दावत देती है।# आयुर्वेद की मानें तो,इस बारे
में आयुर्वेद में भी स्पष्ट कहा गया है कि फ्रिज में आटा गूंथकर नहीं रखना चाहिए।
बासी आटे की रोटी का स्वाद ताजे गूंथे आटे की रोटी जैसा नहीं होता है और ये
स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हानिकारक है। बासी आटे की रोटी खाने से पेट की
बीमारियां घर करने लगती हैं।