- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- किस ग्रह के लिए कौनसा रुद्राक्ष है शुभ,कैसे धारण करे रुद्राक्ष....?
Posted by : achhiduniya
02 October 2020
मनुष्य के जीवन में कई उतार-चढ़ाव,सुख-दुख आते है जिसके निवारण के लिए जातक को पंडितो द्वारा
कई पूजा अर्चना की जाती है। जिसका असर समय-समय पर दिखाई देता है,लेकिन कई लोगो को शिव के अंश स्वरूप के रूप में रुद्राक्ष को धारण करने की
सलाह दी जाती है। अब प्रश्न यह उठता है की कैसे यह पता चले की किसे कौनसा
रुद्राक्ष धारण करना चाहिए...? आइए एक नजर डालते है इस
गुढ़ ज्ञान पर:-# सूर्य के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# चंद्र के लिए दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# मंगल के लिए तीन मुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# बुध के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# गुरु के लिए पांच मुखी या दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# शुक्र के लिए छह मुखी अथवा तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# शनि के लिए सात मुखी अथवा चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# राहु के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करना
लाभदायक रहता है।# केतु के लिए नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।# अशुभ योगों के यह रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है:-# कालसर्प दोष:- आठ एवं नौ मुखी रुद्राक्ष काले धागे में बुधवार या शनिवार को धारण करें।# शकट योग:- दो एवं दस मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद या पीले धागे में सोमवार या गुरुवार को धारण करें।# केमद्रुम योग:- दो मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद धागे में सोमवार को धारण करें।# ग्रहण योग:- सूर्य से बनने वाले ग्रहण योग के लिए एक मुखी,आठ या नौ मुखी रुद्राक्ष लाल
धागे में रविवार को धारण करें तथा चन्द्र से बनने वाले ग्रहण योग के लिए दो मुखी,आठ व नौ मुखी रुद्राक्ष सफ़ेद धागे में सोमवार को धारण करें।# मंगल दोष के लिए तीन या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में मंगलवार के दिन धारण करें।# रुद्राक्ष कैसे धारण करें:-रुद्राक्ष धारण करने के लिए श्रावण मास व माघ मास सर्वोत्तम होता है। सर्वप्रथम रुद्राक्ष का जल से अभिषेक करें। तत्पश्चात् पंचामृत से अभिषेक कर पुन: शुद्ध जल से स्नान कराकर शुद्ध करें। उसके उपरांत रुद्राक्ष की पंचोपचार पूजा कर शिवलिंग पर अर्पण कर निर्माल्य रूप में स्वयं धारण करें।