- Back to Home »
- Politics »
- देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा,नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया....केंद्र सरकार पर गरजे राहुल गांधी
देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा,नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया....केंद्र सरकार पर गरजे राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
06 October 2020
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पटियाला में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पटियाला सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृषि कानूनों और हाथरस केस को लेकर केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर हमला बोला। कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने कहा,ये जो कानून प्रधानमंत्री ने बनाए हैं,ये खेती के मौजूदा ढांचे,खाद्य सुरक्षा के मौजूदा
ढांचे को नष्ट करने का तरीका है। ये किसानों पर आक्रमण है और इस आक्रमण को हम रोकेंगे और इन कानूनों के खिलाफ हम लड़ेंगे। यह कानून पंजाब राज्य को सबसे अधिक प्रभावित करने वाला है। ये देश अपने युवाओं को रोजगार नहीं दे पाएगा,नरेंद्र मोदी ने ढांचा तोड़ दिया है। अब खेती के ढांचे को तोड़ने जा रहे हैं, अगर खेती के ढांचे को तोड़ दिया तो एक तरफ रोजगार नहीं मिलेगा और दूसरी तरफ भोजन नहीं मिलेगा। लॉकडाउन में मजदूरों की दुर्दशा को लेकर राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान छोटे
और मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया है,जो भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और मजदूरों को रोजगार देते हैं। मैंने फरवरी में COVID19 के बारे में चेतावनी दी थी,लेकिन उन्होंने कहा कि मैं मज़ाक कर रहा था। हाथरस जाते वक्त हुई धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी बोले,पूरे देश को धकेला जा रहा है,मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है। मुझे थोड़ा सा धक्का लग गया तो क्या बड़ी बात है। ऐसी सरकार है अगर हम खड़े होंगे तो धक्का लगेगा,लाठी लगेगी,ठीक है खा लेंगे धक्का क्या बड़ी बात है। राहुल गांधी इन दिनों किसानों के हक में आवाज बुलंद करने के लिए तीन दिवसीय 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं। आज इसका आखिरी दिन है। पंजाब से शुरू हुए आंदोलन के तहत राहुल मंगलवार को पेहवा की तरफ से होते हुए किसानों के साथ देवीगढ़ से हरियाणा में प्रवेश करेंगे।