- Back to Home »
- Discussion »
- विधायक खरीद-फरोख्त के लिए UP सरकार के पास पैसे हैं,गरीबो के लिए नही..ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने लगाया आरोप
विधायक खरीद-फरोख्त के लिए UP सरकार के पास पैसे हैं,गरीबो के लिए नही..ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने लगाया आरोप
Posted by : achhiduniya
25 October 2020
आजाद समाज पार्टी {ASP} के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बुलंदशहर उपचुनाव से यूपी की फिजा बदलेगी। उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं पर सरकार इस पर चुप है। हाथरस की बहन के साथ हुई ज्यादती को भुलाया नहीं जा सकता। दलित की बेटी को चोरीछिपे जलाने वाली सरकार को भूलना नहीं है। ASP अध्यक्ष ने बागपत में दारोगा की दाढ़ी कटाने के मुद्दे पर भी
अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि संविधान आजादी देता है फिर भी दारोगा की दाढ़ी कटवा दी गई। ASP राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने यहां पहुंचे। अपने भाषण के दौरान यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार के पास विधायक खरीदने के लिए पैसे हैं,लेकिन गरीबों में बांटने के लिए नहीं। उन्होंने योगी सरकार को निकम्मी, झूठी और जातिवादी करार दिया। अपनी सभा में दलित कार्ड खेलतेहुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बैकडोर से आरक्षण खत्म किया जा रहा है। सरकार संविधान खत्म करना चाहती है। राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने सभी में उपस्थित लोगों से पूछा कि आपको ट्विटर वाला नेता चाहिए या सड़क वाला? चंद्रशेखर ने बुलंदशहर सदर सीट पर अपनी पार्टी का प्रत्याशी उतारा है।