- Back to Home »
- State News »
- तेजस्वी यादव अगर थोड़े पढ़े-लिखे होते तो उन्हें समझ आता,10 लाख नौकरी देने से सरकार सड़क पर आ जाएगी.... JDU प्रत्याशी चंद्रिका राय
तेजस्वी यादव अगर थोड़े पढ़े-लिखे होते तो उन्हें समझ आता,10 लाख नौकरी देने से सरकार सड़क पर आ जाएगी.... JDU प्रत्याशी चंद्रिका राय
Posted by : achhiduniya
25 October 2020
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और JDU प्रत्याशी चंद्रिका राय ने कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने अच्छा काम किया है। नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने का काम किया हैं। नीतीश कुमार और लालू यादव के शासनकाल जमीन आसमान का अंतर है। उस समय बिजली और सड़क की स्थिति
बदहाल थी। कानून व्यवस्था के बारे में सर्वविदित है कि क्या-क्या होता था। उन्होंने कहा कि,मेरे परसा क्षेत्र में ही लोग क्या 4-5 बजे के बाद पुलिस भी कहने लगती थी कि सर अब ज्यादा देर रहना उचित नहीं हैं। आज लोग राहत महसूस करते हैं। राजद छोड़ने के संबंध में चंद्रिका राय में कहा कि मैं आरजेडी में कुछ कारणों से था,लेकिन जब वहां लगा कि पार्टी में अब नहीं रहा जा सकता हैं,तो मैंने पार्टी छोड़ दी। वहां जो विश्वासघात और गद्दारी करने वाले लोग हैं,उन्हीं को मान-सम्मान देने का काम किया
जा रहा था और ये बर्दाश्त के बाहर की बात है। तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी 10 लाख नौकरी देने की बात करते हुए पूरा बिहार घूम रहे हैं। ऐसे में हम समझते हैं कि अगर वो थोड़ा पढ़े-लिखे होते तो उन्हें समझ आता। 10 लाख नौकरी देने में कितना पैसा लगेगा उनको अंदाजा भी है? बिहार सरकार रोड पर आ जाएगी। इतना संसाधन फिलहाल बिहार सरकार के पास नहीं है। ये बेतुकी बाते हैं कि 10 लाख दे देंगे। अब मैं कहूं कि मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए, मैं पहले दिन ही 11 लाख नौकरी दे दूंगा, तो क्या मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिएगा ? वहीं,तेज प्रताप यादव को भगोड़ा बताते हुए चन्द्रिका राय ने कहा कि
सीट छोड़ कर भागना उसे पड़ता है,जिसने काम नहीं किया हो,काम करने वाला भला क्यों भागेगा? उन्होंने कभी महुआ के जनता की चिंता नहीं की ,कोई काम नहीं किया। इस बार अगर जीत गए तो हसनपुर का भी वही हाल बना देंगे।