- Back to Home »
- Judiciaries »
- CID ने लगाई रोक,भारत के लिए खतरा है जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नहीं मिलेगा भारतीय पासपोर्ट....
CID ने लगाई रोक,भारत के लिए खतरा है जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, नहीं मिलेगा भारतीय पासपोर्ट....
Posted by : achhiduniya
30 March 2021
जम्मू-कश्मीर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पुलिस की वेरिफिकेशन रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद महबूबा मुफ्ती के पासपोर्ट आवेदन को खारिज कर दिया है। पासपोर्ट अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती को भेजे गए पत्र में भारतीय पासपोर्ट के लिए महबूबा का आवेदन खारिज होने की सूचना उन्हें दे दी है। पत्र में कहा गया है कि
जम्मू-कश्मीर के आपराधिक जांच विभाग {CID} ने उन्हें पासपोर्ट जारी करने के खिलाफ रिपोर्ट दी है। महबूबा ने ट्वीट कर कहा, पासपोर्ट ऑफिस ने मुझे पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया है। उनके मुताबिक, सीआईडी ने अपनी वेरिफिकेशन रिपोर्ट में मुझे देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। अगस्त 2019 के बाद हमने ये सामान्य हालात हासिल किए हैं जिनमें एक पूर्व मुख्यमंत्री को इसलिए पासपोर्ट देने से इनकार किया जा रहा है क्योंकि वह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। पासपोर्ट कार्यालय ने पत्र में कहा गया है कि महबूबा इस फैसले के खिलाफ विदेश मंत्रालय की ओर से निर्धारित उच्च स्तरीय फोरम पर अपील कर सकती हैं। आवेदन खारिज होने पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इससे कश्मीर में सामान्य हुए हालात की तस्वीर साफ पता चलती है।