- Back to Home »
- Job / Education »
- महाराष्ट्र 9वीं -11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा मिलेगी अगली कक्षा.... शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़
महाराष्ट्र 9वीं -11वीं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा मिलेगी अगली कक्षा.... शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़
Posted by : achhiduniya
08 April 2021
कोरोना महामारी संकट को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार कक्षा 8वीं तक की वार्षिक परीक्षाएं रद्द कर चुकी है। अब महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर दी है। इन दोनों कक्षाओं के लिए इस साल भी फाइनल एग्जाम्स रद्द कर दिए गए हैं। सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। महाराष्ट्र स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार, 07 अप्रैल
को यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों में ऑफलाइन परीक्षाएं कराना मुश्किल है। इसलिए विद्यार्थियों के हित का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र बोर्ड के सभी स्कूलों में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं रद्द करने का निर्णय लिया गया है। महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं SSC Exam 29 अप्रैल 2021 और 12वीं की परीक्षा HSC Exam 29 अप्रैल 2021 से शुरू होगी। इस बार कोविड के कारण 10वीं के प्रैक्टिकल्स भी रद्द किए जा चुके हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 से प्रभावित होंगे, उनके लिए एग्जाम्स दोबारा जून में आयोजित किए जाएंगे।