- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- लॉकडाउन का समर्थन कर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की सीएम उद्धव ठाकरे से यह मांग....
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा वीकेंड लॉकडाउन जैसा कड़ा कदम उठाए जाने का बीजेपी ने समर्थन किया है। साथ ही नई मांग भी की है। फडणवीस ने कहा है कि उद्धव सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल क्लास परिवारों को एक आर्थिक पैकेज भी देने का ऐलान करना चाहिए। गौरतलब है की उद्धव सरकार ने रविवार को कैबिनेट मीटिंग में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया
है। महाराष्ट्र सरकार के फैसलों पर बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा,बीजेपी सरकार के लॉकडाउन लगाए जाने के फैसले का समर्थन करती है। लोगों को पाबंदियों और कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन हो सके,इसके लिए बीजेपी के वर्कर्स लोगों की रजिस्ट्रेशन करवाने और वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जाने में मदद करेंगे। कोविड का असर झेल रहे लोगों के लिए मांग करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि लॉकडाउन,आंशिक लॉकडाउन और कोरोना की वजह से राज्य सरकार को बिजली कनेक्शन काटने का अपना फैसला रद्द कर देना चाहिए।
इसके साथ ही राज्य सरकार को गरीबों, छोटे बिजनेसमैन और मिडिल इनकम परिवारों को आर्थिक पैकेज का भी देना चाहिए। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवादददाताओं से कहा कि वीकेंड के लॉकडाउन के अलावा, सोमवार रात आठ बजे से कड़ी पाबंदियां भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा और सप्ताह के सभी दिनों में दिन के वक्त धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। मलिक ने कहा, कल
रात आठ बजे से कड़ी पाबंदियां लगाई जाएंगी,जिनके तहत शॉपिंग मॉल,बार,रेस्तरां,छोटी दुकानें केवल सामान पैक करा कर ले जाने के लिए और पार्सल के लिए खुली रहेंगी। सरकारी दफ्तरों को क्षमता से 50 प्रतिशत से ही काम करने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि उद्योग और उत्पादन क्षेत्र,सब्जी बाजार मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के अनुसार ही संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि साथ ही निर्माण स्थलों पर काम तभी चलेगा अगर उनमें कामगारों के रहने की सुविधा होगी।