- Back to Home »
- Discussion »
- किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला...बताई बीजेपी की साजिश
Posted by : achhiduniya
02 April 2021
भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैट के काफिले पर हमला उस
समय हुआ जब वो अलवर के हरसोरा गांव से बानसूर की ओर जा रहे थे। तभी ततारपुर गांव
के आसपास उनके काफिले पर हमला हुआ। टिकैत शुक्रवार को हरसोरा में एक सभा को
संबोधित करने पहुंचे हुए थे। सभा खत्म होने के बाद वे बूंसर के लिए निकले थे।
टिकैत ने अपने ट्वीट में वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें उनकी कार के पिछले हिस्से
का शीशा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ रोड पर नारेबाजी भी करते हुए
नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत को काले झंडे भी दिखाए गए हैं। काफिले पर
हमला के बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा है राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर
चौराहा, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों
द्वारा जानलेवा पर हमला किए गए,लोकतंत्र के हत्या की
तस्वीरें। गौरतलब है की राकेश टिकैत देशभर में घूम-घूमकर
पंचायत को और संभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को उनको राजस्थान में दो सभाओं को संबोधित करना था। दोपहर में एक सभा को संबोधित कर कुछ गाड़ियों के साथ दूसरी सभा को संबोधित करने जा रहे थे। रास्ते में भी उनके काफिले पर हमला हो गया।