- Back to Home »
- State News »
- सावधान मेट्रो में भी कट सकता है चालान..कोविड-19 गाइडेंस उल्लंघन अब तक 22,721 यात्रियों के कट चुके हैं चालान...
सावधान मेट्रो में भी कट सकता है चालान..कोविड-19 गाइडेंस उल्लंघन अब तक 22,721 यात्रियों के कट चुके हैं चालान...
Posted by : achhiduniya
02 April 2021
दिल्ली में अब 1 दिन में 2700 से ज्यादा मामले आने शुरू हो गए हैं. वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि दिल्ली मेट्रो कोरोना का बड़ा 'स्प्रेडर' बन रहा है। इसके बाद से मेट्रो ने यात्रियों को मास्क पहनने के लिये और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती के साथ पालन कराने का अभियान शुरू किया हुआ है। हालांकि
मेट्रो सितंबर 2020 से ही कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है और चालान काटती रही है.दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो कोच में कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली मेट्रो फ्लाइंग स्क्वायड उतारे गए हैं। यह सभी फ्लाइंग स्क्वायड मेट्रो कोच में जाकर उन यात्रियों पर कार्रवाई कर रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक कल बृहस्पतिवार यानी 1 अप्रैल को 529 यात्रियों के कोविड-19 के चालान काटे गए। यह चालान उन सभी यात्रियों के किए गए जिन्होंने सही तरीके से फेस
मास्क नहीं पहना हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। मेट्रो ने साफ और स्पष्ट किया है कि कोविड-19 को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य है। दिल्ली मेट्रो में उन यात्रियों के चालान किए जा रहे हैं जो सही तरीके से फेस मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो में उन यात्रियों के चालान किए जा रहे हैं जो सही तरीके से फेस मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे
हैं। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि डीएमआरसी का कोरोना महामारी के दौरान यात्रियों को सुरक्षित रखना और सेफ यात्रा उपलब्ध कराना है। चालान काटना उसका उद्देश्य नहीं है। इसलिए डीएमआरसी लगातार यात्रियों के लिए जागरूकता अभियान और काउंसलिंग व गाइडेंस आदि देती रहती है ताकि मेट्रो यात्री अपनी यात्रा समुचित तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के अनुपालन के साथ कर सकें। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक डीएमआरसी ऑपरेशन एंड
मेंटिनेस एक्ट के तहत उन यात्रियों के 200/- के चालान काट रही है जो कि मेट्रो परिसर में बाधा पहुंचाने और मास्क आदि नहीं लगा रहे हैं। मेट्रो की ओर से सितंबर 2020 में 5180, अक्टूबर में 5645, नवंबर में 3174, दिसंबर में 2257 यात्रियों के मास्क नहीं पहनने आदि के लिए चालान किए हैं। इस साल जनवरी 2021 में 3131, फरवरी में 2805 और मार्च माह में करीब 1000 से ज्यादा लोगों पर 200/- का जुर्माना लगाया है। अब अप्रैल माह के शुरू होने के साथ ही नियमों का पालन नहीं करने वाले 529 यात्रियों पर भी जुर्माना किया है यानी मेट्रो 1 अप्रैल तक 22,721 यात्रियों के चालान काट चुकी है। साथ ही यात्रियों को प्रोटोकॉल का अनुपालन करने और उनको विनम्र तरीके से समझाने का काम भी स्क्वायड की ओर से किया जा रहा है। यात्रियों को यह भी बताया जा रहा है कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यात्रा करें।