- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- सेहत के लिए सोना सेंधा नमक के गुण जानकर कायल हो जाएंगे आप.....?
Posted by : achhiduniya
03 April 2021
सेंधा नमक को हिमालयन सॉल्ट, लाहौरी
नमक और हैलाइड क्लोराइड भी कहते हैं। इस नमक में दूसरे नमक के मुकाबले आयरन की
मात्रा सबसे कम होती है। इस नमक में करीब 90 फीसदी
मिनरल्स मौजूद होते हैं। इस नमक में कैल्शियम, पोटैशियम, और जिंक जैसे तत्व मौजूद होते हैं। जो शरीर के लिए बेहतर माने
जाते हैं। ब्लड प्रेशर:- बीपी कम होने पर हम नींबू पानी और
नमक का घोल पीते हैं,लेकिन यह साधा नमक आपके शरीर
को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। इस जगह पर आप सेंधा नमक का इस्तेमाल कीजिए।
इससे आपका बीपी कंट्रोल में रहेगा, हार्ट
की समस्या नहीं होगी और कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी नहीं बढ़ेगी। स्ट्रेस लेवल:- इसके सेवन से आपका स्ट्रेस लेवल कम होगा। इसमें
मौजूद तत्व सेरोटोनिन और मेलाटोनिन केमिकल्स को बैलेंस करके रखता है। जो आपको
खासकर डिप्रेशन जैसी समस्या से लड़ने में मदद करेंगे। वजन:- आज के वक्त में हर कोई मोटापे का शिकार हो रहा हैं। इसे
कम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाएं जा रहे हैं,लेकिन अगर आप सफेद नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग करेंगे यह
आपका वजन कम करने में कारगर होगा। साइनस:- साइनस की बीमारी बच्चों को सबसे अधिक
होती है। इसलिए सेंधा नमक का उपयोग करना चाहिए। इसके सेवन से सांस की बीमारी का
खतरा भी टल जाता है। इसमें मौजूद
तत्व एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मददगार होते हैं। इसका सेवन अनिद्रा, अस्थमा, डायबिटिज, पथरी जैसी समस्या के लिए सबसे अधिक कारगर है।