- Back to Home »
- Politics , Property / Investment »
- ममता बनर्जी मुसलमानों को दूध देने वाली गाय मानती हैं.... असदुद्दीन ओवैसी
Posted by : achhiduniya
10 April 2021
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी ने लीक ऑडियो को साझा
करते हुए ट्विटर पर लिखा, मशहूर चुनावी रणनीतिकार यहां
तथ्य रहित दिमाग से बोल रहे हैं। उन्होंने (ममता) बहुसंख्यक सांप्रदायिकता को
बंगाल में जड़ जमाने की अनुमित उन्होंने (ममता) कैसे दी, इस पर आत्ममंथन की बजाय वह (पीके) विफलता के लिए मुसलमानों को
बलि का बकरा बना रहे हैं। ओवैसी
ने कहा,राज्य में मुसलमानों की आबादी 27 फीसदी
है, लेकिन केवल 6 फीसदी के पास सरकारी नौकरी है, उच्च शिक्षा में केवल 11 फीसदी
छात्र हैं,
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले 80 फीसदी मुस्लिम 5 हजार
रुपए के कम कमा रहे हैं। स्वास्थ्य के मामले में 6 सबसे
पिछड़े जिलो में मुसलमानों की आबादी 25 फीसदी
से अधिक है,लेकिन जेलों में उनकी हिस्सेदारी 37 फीसदी है। ओ
वैसी ने कहा, मालदा, मुर्शिदाबाद आदि में लोगों को आर्सेनिक मिला पानी पीना पड़ रहा है। यह 'तुष्टीकरण' का फल है। लेफ्ट के मुस्लिमों से खराब व्यवहार को कुंडु और सच्चर कमिटी ने दर्ज किया है। उनका फेमस लैंड रिफॉर्म मुसलमानों तक नहीं पहुंचा। उनमें से 3/4 भूमिहीन हैं। औवैसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, सच्चाई यह है कि टीएमसी और लेफ्ट के सबसे वफादार वोटर्स को दशकों तक अपमान के सिवा कुछ नहीं मिला। उनकी वफादारी के बदले ममता बनर्जी मुसलमानों को दूध देने वाली गाय मानती हैं। अब वह मुसलमानों से कह रही हैं कि वोट बंटने मत दो। यदि यहां तुष्टिकरण है तो यह मांग क्यों? ओवैसी ने ममता की ओर से अपना गोत्र बताए जाने का जिक्र करते हुए लिखा, क्यों ममता बनर्जी हर जगह जाकर अपने गोत्र और वर्ण व्यवस्था में अपने उच्च स्थान की
बात कर रही हैं। उन्होंने मुसलमानों को कहा कि वह हिंदुत्व से उनकी रक्षा करेंगी,लेकिन उनके रणनीतिकार स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने (ममता) हिंदुत्व को बढ़ने दिया। उनके पास एक काम था उसमें विफल रहीं। अल्लाह हमें इस तरह की तुष्टिकरण से बचाए।