- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- 'फेक रियलिटी शो' है 'बिग बॉस'…टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने किया खुलासा....
Posted by : achhiduniya
09 April 2021
टीवी शो FIR में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर
चंद्रमुखी चौटाला के नाम से घर-घर में जानी जाने वाली कविता कौशिक। बिग बॉस 14 में
वह एजाज खान पर दिए गए बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी थीं। कविता ने एकता
कपूर के शो 'कुटुंब' से अपने टीवी करियर की शुरुआत
की थी। इसके बाद उन्होंने कहानी घर-घर की', कुसुम, पिया का घर, तुम्हारी दिशा और CID में काम किया था। बिग बॉस 14 के अलावा वह रिएलिटी शो नच बलिए और
झलक दिखला जा में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में रोनित बिश्वास से शादी
की थी। कविता को पिछले दिनों बिग बॉस के 14वें सीजन में देखा गया था। कविता कौशिक ने इस शो में भी अपने
अंदाज में घरवालों और फैंस के दिल पर राज किया, लेकिन
वह कई बार ट्रोल भी हुईं। शो से बाहर निकलने के बाद कविता को ऐसा लगता है कि
उन्होंने बिग बॉस में जाकर गलती कर दी। कविता को लगता हैं कि उन्होंने अपनी
नेगेटिव इमेज बना ली है। अभी तक कविता कौशिक को अपने बिग बॉस 14 के सफर
को लेकर सोशल मीडिया पर सवालों का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने
अपना एक योगासन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसे शेयर करते हुए कविता
कौशिक ने कैप्शन दिया, कुछ भी हो कंट्रोल किया जा
सकता है। इस
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए क हा, आपको
बिग बॉस नहीं करना चाहिए था। मुझे नहीं पता लेकिन इसने आपकी इमेज को बहुत नुकसान
पहुंचाया। मैं आपका फैन हूं और आपके लिए जीवन में बहुत सारी अच्छी चीजों की कामना
करता हूं। इस पर कविता कौशिक ने तुरंत रिएक्ट करते हुए लिखा,ये ठीक है, वो कहते हैं कि न एक बार आपकी
इमेज खराब हो जाए तो आप मुक्त हो जाते हैं। मैं उन लोगों को बिल्कुल भी तवज्जो
नहीं देती जो किसी को फेक रियलिटी शो में देखकर प्यार या नफरत करते हैं।