- Back to Home »
- State News »
- राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे और केंद्र सरकार विदेशो को वैक्सीन खैरात में बांट रहे...“आप” नेता राघव चड्ढा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे और केंद्र सरकार विदेशो को वैक्सीन खैरात में बांट रहे...“आप” नेता राघव चड्ढा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
Posted by : achhiduniya
09 April 2021
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा,आज पूरे देश भर में वैक्सीन डोज़ की किल्लत छा गई है। किसी राज्य के 1 दिन, किसी के पास 2, किसी के पास 4 दिन की डोज़ बचीं हैं तो कहीं कहीं वैक्सीनशन सेन्टर भी बंद हो गए हैं। दूसरी तरफ़ केंद्र सरकार ने वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी। उन्होंने कहा कि आंध्र, राजस्थान और बिहार के पास 2-2 दिन का स्टॉक है। उत्तराखंड में 3 दिन,
ओडिशा में 4 दिन तथा छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा में 5 दिन की डोज़ बची हैं यानी 5 दिन बाद यहां टीके लगने बंद हो जाएंगे। पुणे, मुम्बई, ओडिशा में टीका केंद्र बंद हो गए क्योंकि वैक्सीन खत्म हो गई वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने वैक्सीन एक्सपोर्ट कर दी। राघव चड्ढा ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोग लाइनों में लगे हैं,लेकिन वैक्सीन खत्म हो गई। दूसरी ओर, 645 लाख वैक्सीन डोज़ 84 देशों को एक्सपोर्ट की गई है। आने वाले कुछ हफ्तों में भारत सरकार ने वादा किया है कि भारत में बनने वाली 45 मिलियन वैक्सीन डोज़ पाकिस्तान को देंगे। केंद्र की बीजेपी सरकार बताए कि आपके लिए भारत केलोग, उनका स्वास्थ्य ज़रूरी है या पाकिस्तान की आबादी ज़रूरी है। एक ओर
तो पाकिस्तान को कहते हैं कि वह हिंदुस्तान
में टेरर एक्सपोर्ट करता है दूसरी ओर पाकिस्तान को भारत वैक्सीन एक्सपोर्ट करता है।
मानवता के नाते मदद करनी चाहिए लेकिन सबसे पहले एक सरकार का दायित्व अपने लोगों की
तरफ बनता है। सबसे पहले जरूरी है कि पहले 135 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगे उसके बाद
पाकिस्तान ही नहीं, सबको एक्सपोर्ट करो। रशिया को भारत 16 मिलियन डोज़
देगा जो रूस पाकिस्तान को देगा। बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, ओमान, बारबाडोस आदि को तो भारत सरकार ने महज़ तोहफे के तौर
पर वैक्सीन
दे दी जो देश अपने देशवासियों के लिए सोचते हैं वो ऐसी रणनीति बना रहे हैं कि वो
इतना स्टॉक इकट्ठा कर सकें कि अपनी आबादी को दो बार टीका लगा सकते हैं। UK के लोग 3 बार टीके लगा सकते हैं, कनाडा-
3 से 5 बार अपने लोगों को टीका लगा सकता है इतने स्टॉक उनके पास हैं और दूसरी तरफ
हमारा देश खैरात की तरह वैक्सीन बांट रहा है। चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने
गुरुवार को भी बैठक में कहा और पहले भी कहा कि टीके से सभी पाबंदियां हटाओ और सबको
टीका हटाओ। अगर केंद्र सरकार इजाज़त दे कि अगर पाबंदी हट जाए तो 3 महीने में दिल्ली
की सारी आबादी को टीका लगा देंगे।