- Back to Home »
- Job / Education »
- 15 से कॉलेज 20 सितंबर से मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 5 के लिए स्कूल फिर से खोलने की तैयारी में प्रशासन...
15 से कॉलेज 20 सितंबर से मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 5 के लिए स्कूल फिर से खोलने की तैयारी में प्रशासन...
Posted by : achhiduniya
14 September 2021
मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने 20 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों को
50% उपस्थिति के साथ फिर से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्राथमिक कक्षाओं को
खोलने के लिए स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है। सोशल
डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन ठीक से किया जाना चाहिए। स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगर
कोई माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं, तो प्रशासन को ऑनलाइन कक्षाएं
जारी रखनी चाहिए। स्कूल
शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 8, 10 और 12
के छात्रावास और बोर्डिंग स्कूल भी 100% क्षमता के साथ फिर से खोले जाएंगे,
जब कि कक्षा 11 को 50% क्षमता के साथ फिर से खोला जाएगा। स्कूल के
सभी स्टाफ सदस्यों को कोविड-19 के टीके लगवाने के लिए कहा गया है। मंत्री ने कहा,कोविड -19 मामलों की स्थिति की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया। पिछले डेढ़ महीने से पॉजिटिव केस घटकर 0.1% हो
गए हैं। इससे पहले स्कूल शिक्षा
विभाग ने 1 सितंबर से कक्षा 8 से 12 तक की कक्षाएं
फिर से शुरू की थी। उच्च शिक्षा विभाग ने भी मप्र के कॉलेजों को 15 सितंबर से 50%
क्षमता के साथ फिर से खोलने की घोषणा की। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक
अधिकारी ने मंत्री के हवाले से कहा,प्रदेश के समस्त
विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां 15 सितंबर से
विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगी। सभी महाविद्यालयों एवं
विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की शत-प्रतिशत
उपस्थिति होगी। विद्यार्थियों की 50
प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाओं का संचालन होगा। यादव ने बताया कि
महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं
गैर शैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की प्रथम खुराक
का प्रमाण-पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा। मध्य प्रदेश में करीब 1400 कॉलेज और 56
विश्वविद्यालय हैं, जिनमें करीब 13.5 लाख विद्यार्थी हैं।