- Back to Home »
- Crime / Sex »
- 3 महीने बाद FIR दर्ज,LJP सांसद प्रिंस पासवान द्वारा बलात्कार पीड़िता ने बताई आप बीती,चिराग पासवान का भी आया नाम
3 महीने बाद FIR दर्ज,LJP सांसद प्रिंस पासवान द्वारा बलात्कार पीड़िता ने बताई आप बीती,चिराग पासवान का भी आया नाम
Posted by : achhiduniya
14 September 2021
बिहार के समस्तीपुर से सांसद लोजपा (लोक जनशक्ति पार्टी) सांसद प्रिंस
पासवान पर दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अदालत के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने
कहा,अदालत का आदेश गुरुवार को आया था
और हमने संबंधित धाराओं में कनाट प्लेस पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़िता
ने कहा,मैंने चिराग पासवान को अपनी परेशानी के बारे में
बताया था और उन्होंने बीते दिसंबर में
आश्वासन दिया था कि वो मुझसे मिलेंगे,लेकिन उसके बाद उनकी ओर से कुछ भी नहीं किया गया। इस दौरान मुझे ट्रैक
करने, मेरी छवि खराब करने और यहां तक कि मुझे मारने का
प्रयास किया गया। पीड़िता ने बताया,मुझे 14 जनवरी को चिराग
के ऑफिस में उनसे मिलने के लिए बुलाया गया था। वहां प्रिंस भी उनके साथ ऑफिस में
था। मुझे आश्वासन दिया गया कि इस मामले पर गौर किया जाएगा लेकिन कुछ नहीं हुआ। आगे
बोलते हुए,पीड़िता ने
कहा,मेरे खिलाफ
हनीट्रैप करने का आरोप लगाते हुए एक झूठी एफआईआर दर्ज की गई थी। यह 3 फरवरी को
मेरे जदयू में शामिल होने के बाद हुआ। लगभग 20-25 पुलिसकर्मी मेरे घर आए और मेरे
फोन, कैमरा और लैपटॉप में जो भी सबूत थे वो मुझसे छीन लिए गए।
मुझे कनॉट प्लेस स्टेशन से भी कोई मदद नहीं मिली, बल्कि उन्होंने
बताया कि कुछ भी नहीं हो सकता क्योंकि शिकायत हाई प्रोफाइल लोगों के खिलाफ थी। पीड़िता
ने बताया कि आरोपी ने वेस्टर्न कोर्ट में अपने ऑफिस में उसका यौन उत्पीड़न किया।
पीड़िता के मुताबिक चिराग ने 15 जून को अपने चाचा को लिखे पत्र में लिखा था कि
पीड़ित प्रिंस को ब्लैकमेल कर रही थी। बलात्कार पीड़िता ने कहा,चिराग पासवान कैसे तय कर सकते हैं कि मैं एक ब्लैकमेलर हूं? क्या अदालत ने मुझे ब्लैकमेलर करार दिया है? मुझे
उम्मीद है कि कोर्ट से मुझे इंसाफ मिलेगा। प्रिंस पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष
भी हैं। पीड़िता द्वारा दिल्ली में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के
लगभग 3 महीने बाद दिल्ली की एक अदालत के निर्देश पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई।