- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- कान के दर्द को हल्के में न ले करे घरेलू उपाए...
Posted by : achhiduniya
12 September 2021
मौसम परिवर्तन में कई बार
सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी कान में दर्द की
शिकायत रहती है। इसके अलावा, अगर आपके कान में गंदगी या
किसी तरह का संक्रमण हो गया है तो भी यह दर्द की
वजह बनता है। ऐसे हालात में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेने की जरूरत पड़ती है,लेकिन अगर आप सामान्य दर्द से परेशान हैं तो घरेलू उपायों की मदद से भी आराम पा सकते हैं। ऑलिव ऑयल को हल्का सा
गर्म करें
और गुनगुना होने पर कुछ बूंदों को कान में डालें तो आपको दर्द में आराम मिल सकता
है,हालांकि इसका कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है। लहसुन में
एंटीबायोटिक और एंटी इनफ्लोमशन तत्व होते हैं जो दर्द में आराम पहुंचाने में
फायदेमंद होते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप लहसुन की कुछ कलियों को अच्छे से कूचलें
और तिल के तेल में डालें। कुछ मिनट इसे पकाएं और जब ये भूरा हो जाए तो गैस बंद
करें। तेल को छानें और गुनगुने तेल की कुछ बूंदें कान में डालें।
प्याज भी कान के
दर्द से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है। प्याज को अच्छी तरह से घिसें और 1 चम्मच रस को गुनगुना कर कान में दो चार बूंद डालें। कान में
दर्द से आराम मिलेगा। अगर किसी ऊंची जगह पर जाने के बाद हवा के दबाव के कारण कान
में दर्द हो रहा हो तो च्युइंग गम चबाएं। च्युइंग गम चबाने से कान का प्रेशर कम
होता है और दर्द नहीं होता। अगर दर्द है तो सबसे सेफ तरीका है कि कान में ठंडा और
गर्म सिकाई करें। ऐसा करने से कान में दर्द की समस्या को