- Back to Home »
- Discussion , Discussion + Debate »
- ओवैसी के ’गाजियों की धरती’ पोस्टर से शुरू हुआ राजनैतिक विवाद...
Posted by : achhiduniya
22 September 2021
AIMIM पहली
बार उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने जा रही है। पार्टी ने राज्य
की 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिये पार्टी प्रमुख असदउद्दीन
ओवैसी खासे सक्रिय हैं और प्रदेश में जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं। सांसद
असदुद़्दीन ओवैसी की जनसभा के लिए उत्तर प्रदेश
के संभल जिले में लगे पोस्टर में संभल को ’गाजियों की धरती’ बताये जाने
पर विवाद खड़ा हो गया है। संभल जिले के सिरसी में बुधवार को ओवैसी की जनसभा होने
वाली है। इस जनसभा के लिए जो पोस्टर लगाए
गए हैं,उनमें
संभल को ’गाजियों की धरती’ (इस्लाम
के वीर योद्धाओं की धरती) लिखा गया है। इस पर विवाद उत्पन्न हो गया है। भारतीय
जनता पार्टी (भाजपा) ने इन पोस्टरों पर कड़ा ऐतराज जताया है, जिसके चलते वे पोस्टर हटा दिए गए हैं। भाजपा के पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने इन पोस्टरों पर कहा,संभल कभी गाजियों की धरती नहीं रहा। यह ओवैसी का
चुनावी स्टंट
है। हम उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। हिन्दुस्तान का कोई भी शहर
गाजियों का नहीं रहा है और ना ही हम होने देंगे। उन्होंने कहा,संभल एक पौराणिक शहर है। पुराणों में संभल को लेकर कल्कि अवतार
का उल्लेख है लेकिन अगर कुरान में संभल को गाजियों की धरती बताया गया हो तो मैं
राजनीति छोड़ दूंगा।