- Back to Home »
- Tours / Travels »
- नही होगी सड़क दुर्घटनाए अगर...राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिया सेफ़्टी मंत्र
Posted by : achhiduniya
21 September 2021
अपनी बेबाक बोलने की शैली के चलते केंद्रीय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन
गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी
लाने के लिए विमान पायलटों की तरह व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए गाड़ी चलाने का समय
तय किये जाने की वकालत की है। इसके अलावा उन्होंने वाणिज्यिक वाहनों में चालक को
नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगाने पर भी जोर दिया। गडकरी ने कई ट्वीट कर कहा
कि पायलटों की तरह ट्रक चालकों के लिए भी ड्राइविंग के घंटे निश्चित होने चाहिए। इससे
थकान की वजह से होने वाली सड़क
दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने अधिकारियों से यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों
में वाहन चलाते समय नींद आने का पता लगाने
वाले सेंसर को लेकर नीति पर काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि वह जिला सड़क
समितियों की नियमित बैठक बुलाने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिला कलेक्टरों को पत्र
लिखेंगे। इससे पहले गडकरी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (NRSC) में नामित नए सदस्यों के साथ परिचय बैठक में शामिल हुए। मंत्री
ने
बताया कि उन्होंने परिषद की बैठक हर दो माह में आयोजित करने का निर्देश दिया है।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक के दौरान सदस्यों ने सड़क
सुरक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। गडकरी ने सभी सदस्यों से सड़क
सुरक्षा के विविध क्षेत्र में काम करने का सुझाव दिया, जिससे सड़कों पर अधिक से अधिक लोगों का जीवन बचाया जा सके। उन्होंने
मंत्रालय के अधिकारियों से एनआरएससी के सदस्यों के साथ नजदीकी संयोजन में काम करने
और उनकी सिफारिशों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करने को कहा,इस बैठक में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के
सिंह तथा मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।