- Back to Home »
- Politics »
- कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद से कांग्रेस में शामिल होने की अटकले तेज...
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद से कांग्रेस में शामिल होने की अटकले तेज...
Posted by : achhiduniya
16 September 2021
दिल्ली में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के कैंपस में विवादित नारों
के मामले में कन्हैया कुमार ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इसी के बाद कन्हैया कुमार
देश की राजनीति का हिस्सा बनें। कन्हैया कुमार अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ बयानों
के लिए जानें जाते हैं। कन्हैया कुमार ने साल 2019 में बिहार के बेगुसराय सीट से
लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन केंद्रीय मंत्री और
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें 4 लाख से अधिक वोटो के अंतर से हराया था।
बिहार के विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार ने सीपीआई-एम, सीपीआई के लिए
स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई थी। कन्हैया कुमार
की रैलियों में अक्सर भारी भीड़ जुटती है, ऐसे में
कांग्रेस एक बड़े चेहरे को अपने साथ लेने में लगी है। गौरतलब है कि बिहार में
कांग्रेस पार्टी ने इस बार महागठबंधन का हिस्सा बन चुनाव लड़ा था। जिसमें RJD ने बड़े भाई की भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब कन्हैया कुमार को
साथ लेकर कांग्रेस युवाओं को अपनी तरफ खींचने का प्रयास करेगी। जेनएयू के पूर्व
छात्रनेता कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस पार्टी का दामन थाम सकते हैं। बता दें
कि हाल ही में कांग्रेस नेता
राहुल गांधी से कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद
राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है और कयास निकाले जा रहें हैं कि जल्द ही
कन्हैया कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता की
मानें, तो पार्टी के पास कन्हैया कुमार जैसे युवा नेता के लिए प्लान है
और जिस पर अमल किया जाएगा। बिहार में कांग्रेस पार्टी जल्द ही अपने नए प्रदेश
अध्यक्ष का एलान कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक इसी के बाद बिहार में कन्हैया
कुमार नई जिम्मेदारी के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।