- Back to Home »
- Politics »
- इमामों को ही नहीं मंदिर के पुजारियों के साथ गुरुद्वारे और दूसरे धर्मों के पुजारियों को भी सैलरी देती है..ममता बनर्जी
इमामों को ही नहीं मंदिर के पुजारियों के साथ गुरुद्वारे और दूसरे धर्मों के पुजारियों को भी सैलरी देती है..ममता बनर्जी
Posted by : achhiduniya
24 September 2021
भवानीपुर उपचुनाव के लिए पश्चिम
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रचार में जुटी चुकी हैं। भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को विधानसभा
उपचुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भवानीपुर मिनी इंडिया है। यहां पर कई समुदाय के लोग रहते हैं। ममता बनर्जी का कहना है
कि वह इस सीट से 6 बार जीत हासिल कर चुकी हैं। सीएम ने भवानीपुर की जनता से अपील की है कि अगर बारिश भी हो रही हो
तो भी वह उन्हें वोट देने के लिए घर से बाहर जरूर निकलें। बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान वजीफे के मुद्दे
पर बात की। ममता बनर्जी ने कहा कि लोग अक्सर सवाल
करते हैं कि वह इमामों को वजीफा देती हैं। सीएम ने साफ किया कि टीएमसी सरकार सिर्फ
इमामों को ही नहीं बल्कि वह मंदिर के पुजारियों के साथ ही गुरुद्वारे और दूसरे
धर्मों के पुजारियों को भी वजीफा देती है। सीएम बनर्जी ने भवानीपुर की जनता से कहा
कि अगर वे लोग चाहते हैं कि वह सीएम बनी रहें तो उन्हें वोट जरूर दें। गौरतलब है कि साल 2019 में ममता बनर्जी सरकार ने
हिंदू पंडितों को भी सैलरी देने की घोषणा की
थी। इमामों को वजीफा देने के मुद्दे
पर सरकार चौतरफा घिर गई थी। जिसके बाद ममता सरकार ने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव
के बाद पंडितों को भी सैलरी दी जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने मुस्लिम इमामों को हर
महीने 2500 रुपये वजीफा दिए जाने का ऐलान साल 2012 में किया था। इसके बाद पंडितों
को हर दाह संस्कार पर 380 रुपये देने की घोषणा की थी। टीएमसी द्वारा संचालित
केएमसी ने लाभार्थियों की पहचान भी की थी।