- Back to Home »
- Job / Education »
- 4 अक्टूबर से महाराष्ट्र के स्कूल खोलने की पर्मिशन दी सीएम उद्धव ठाकरे ने..
Posted by : achhiduniya
24 September 2021
कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले राज्य महाराष्ट्र में अब छूट दी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को महाराष्ट्र
की उद्धव ठाकरे सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते
हुए राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का
निर्णय लिया है। महाराष्ट्र में अगले महीने यानि 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इससे पहले शिक्षा विभाग ने सीएम उद्धव ठाकरे
के पास स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव भेजा था जिसे
मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।
हालांकि आदेश में यह कहा गया है कि स्कूलों को कोरोना गाइडलाइन के तहत ही खोला जाएगा।
उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में पूरे राज्य में स्कूलों में सभी कक्षाओं को शुरू किया जा सकता है। महाराष्ट्र की शिक्षा
मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों
में कक्षा 5वीं से 12वीं तक और शहरी क्षेत्रों में
कक्षा 8वीं से 12वीं तक कक्षाएं फिर से शुरू
होंगी, उन्होंने कहा कि फिर से पहले की तरह स्कूल में आएं इसके लिए
सरकार पूरी तरह से कोशिश में जुटी हुई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में
स्थानीय अधिकारियों को भी अधिकार दिए गए हैं।