- Back to Home »
- National News »
- मेगा वैक्सीनेशन घोटाला,मृत लोगों को टीके का डोज,पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान की खुली पोल..
मेगा वैक्सीनेशन घोटाला,मृत लोगों को टीके का डोज,पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोरोना टीकाकरण महाअभियान की खुली पोल..
Posted by : achhiduniya
23 September 2021
एमपी में मृतक लोगों को टीके का डोज लगने का प्रमाण पत्र जारी
होने का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब इस रिकार्ड
वैक्सीनेशन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल 17 सितंबर
पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए देशभर में मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया
गया था। खास बात यह रही की इस दिन रिकार्ड वैक्सीनेशन को दावा भी किया गया,लेकिन अब कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जो इस दावे को गलत साबित कर रहे हैं। सूबे के आगर मालवा जिले
में एक मृत महिला को कोरोना का
टीका लगने का मैसज उनके परिवार को मिला है, जिसके बाद परिजन चौंक गए। आशुतोष शर्मा नाम के एक शख्स बताते
हैं कि उनकी मां विद्या शर्मा विद्या शर्मा को 8 मार्च
को कोविशिल्ड का पहला डोज लगा था। जून के पहले सप्ताह में दूसरा डोज लगना था, लेकिन एक मई 2021 को ही कोरोना के चलते विद्या
शर्मा का निधन हो गया। अब आशुतोष शर्मा को उनके मोबाइल पर मैसेज भेजा गया है कि
उनकी मां विद्या शर्मा को 17 सितंबर को नगर पालिका टाउन
हाल में कोरोना
वायरस टीके का दूसरा डोज लगाया गया। इसको लेकर वेबसाइट पर विद्या
शर्मा के नाम सर्टिफिकेट भी जारी किया गया है। यह मैसज देख कर आशुतोष सकते में आ
गए। जिसके बाद उन्हें वैक्सीनेशन के आंकड़ों में हेराफेरी का शक हुआ। वहीं आगर
मालवा से ही ऐसा ही एक और मामला सामने आया जहां एक 26 वर्षीय पिंकी वर्मा को बिना कोरोना टीके की दूसरी डोज लगने का
मैसज आया। वहीं पिंकी का कहना है कि अभी उन्हें दूसरा डोज लगना बाकि है, लेकिन 17 सितंबर