- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- सफलता के लिए इस चीज को दे महत्व...?
Posted by : achhiduniya
24 September 2021
आजकल लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में इस विचार को भले ही नजरअंदाज
कर दें,लेकिन ये जीवन की हर कसौटी पर आपकी मदद करेंगे। जो व्यक्ति जीवन
में समय का ध्यान नहीं रखता है, उसके हाथ असफलता और पछतावा ही
लगता है। हर व्यक्ति को समय की कीमत जाननी चाहिए। जो व्यक्ति समय का ध्यान नहीं
रखता है उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है। असल जिंदगी में
कई बार ऐसा होता है
कि मनुष्य को वक्त पर जो कार्य करना चाहिए उसे नहीं करता। उसे ऐसा लगता है कि उस
काम को कल या फिर आने वाले कुछ दिनों के अंदर कर लेंगे। ऐसा व्यक्ति जीवन में
सिर्फ और सिर्फ खाली हाथ ही रह जाता है। वक्त किसी के लिए रुकता नहीं है। मनुष्य
को हमेशा वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना सीखना होगा। अगर आप चाहे कि आपके लिए
वक्त फिर से वापस लौट आएगा तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है। आप कभी भी बीते हुए वक्त
को वापस नहीं ला सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर किसी का भी बचपन कभी भी वापस नहीं आ
सकता। बचपन की यादें आपके मन में हमेशा समा सकती हैं,लेकिन अगर आप चाहे कि वो बीता हुआ बचपन फिर से वापस लौट आए तो
ऐसा होना असंभव है। इस वजह हर काम को प्राथमिकता के आधार पर करना चाहिए। अगर आपने
काम को उसकी प्राथमिकता के आधार पर नहीं किया तो आपका ही नुकसान होगा।