- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- किसानो के समर्थन में बीजेपी सांसद वरुण गांधी का सीएम योगी को लेटर कही चुनावी खतरे कि घंटी न बन जाए...?
किसानो के समर्थन में बीजेपी सांसद वरुण गांधी का सीएम योगी को लेटर कही चुनावी खतरे कि घंटी न बन जाए...?
Posted by : achhiduniya
12 September 2021
उत्तर परदेश प्रदेश से तीन बार के बीजेपी सांसद वरुण गांधी
किसानों से बातचीत की पैरवी भी करते आ रहे हैं। पीलीभीत से सांसद वरुण ने योगी को
लिखे दो पन्ने के लेटर में किसानों की सभी समस्याओं, उनकी
मांगों का जिक्र करते हुए उनके समाधान भी सुझाए हैं। वरुण गांधी ने सलाह दी है कि
गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया जाए, जोकि
अभी 315 रुपए प्रति क्विंटल है। सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के किसानों को
राहत देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर कई तरह
की
मांगें रखी हैं। रविवार को लिखे इस खत में वरुण गांधी ने मुख्यमंत्री से अपील की
है कि गन्ने की कीमतों में अच्छी वृद्धि की जाए, गेहूं और
धान की फसल पर बोनस दिया जाए, पीएम किसान योजना में मिलने
वाली राशि को दोगुना कर दिया जाए और डीजल पर सब्सिडी दी जाए। वरुण गांधी का यह खत
किसानों को जरूर खुश कर सकता है, लेकिन योगी सरकार की मुश्किलें
बढ़ सकती हैं। माना जा रहा है कि वरुण के इस लेटर के सहारे विपक्ष के साथ किसान
संगठन भी योगी सरकार पर दबाव बढ़ा सकते हैं।
किसानों की समस्याएं गिनाते हुए वरुण
गांधी ने बिजली और डीजल की ऊंची कीमत का जिक्र किया। उन्होंने यूपी के सीएम से
अपील की है कि किसानों को डीजल पर प्रति लीटर 20 रुपए की सब्सिडी दी जाए और बिजली
की कीमत कर दी जाए। वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ के सामने ये मांगें ऐसे समय पर
रखी हैं, जब अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने जा रहा
है तो 5 सितंबर को कई किसान संगठनों ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत की है। वरुण
गांधी ने कहा है कि किसानों को गेहूं और धान पर 200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से एमएसपी पर अतिरिक्त बोनस मिलना
चाहिए। उन्होंने यह भी मांग रखी है कि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
(पीएम-किसान) योजना के तहत मिलने वाली राशि को 6 हजार से
बढ़ाकर 12 हजार रुपए कर दिया जाए। केंद्र की तरह राज्य सरकार भी 6 हजार रुपए सालाना दे। अच्छी सेहत बनाए रखने के लिए आप सब्जियों के फ्रेश होने से लेकर
उसे पकाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेल तक का खास ख्याल रखते हैं। बावजूद
इसके क्या आप जानते हैं अनजाने में की गई आपकी छोटी से गलती परिवार के लिए बनाए गए
आपके इस सेहतमंद सुरक्षा चक्र को तोड़ कर आपको बीमार बना सकती है।