- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मास्टर बताओ कि चैन्नई ये नाम क्यो रखा गया ? बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है और....
Posted by : achhiduniya
17 September 2021
@ जेलर-
सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार... कैदी- गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी
हमारी,जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी । @ बाप अपने बेटे से:-
बेटा बाहर गली में देखना, ढोल किसके बज रहे हैं ? कुँवारा बेटा:- जिनके माँ-बाप समझदार है, उनके .......बज रहे हैं !@ लैला
मजनू इतिहास में इसलिए अमर..हो गये..क्योंकि उनकी शादी ना हुई थी....!!@ दुनिया
के दो सबसे बङे घातक और खतरनाक हथियारो के नाम लिखो..? 1) बीवी के " आंसू " और 2) पड़ोसन की " स्माइल " !! @ गुरुजी – बच्चो,मुझे बताओ कि,पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ? बच्चा – चैन्नई। गुरुजी -बिलकुल सही जवाब। अब मुझे बताओ कि चैन्नई ये
नाम क्यो रखा गया ?? बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते है और लुंगी में pant की तरह चैन नही होती, इसलिये
(चैन नही) चैन्नई ये नाम रखा गया @ एक औरत
की व्यथा:- पता है आज मैंने अपने husband को *I love you* बोला...तब से वो अपनी *Cheque book* और *ATM* कार्ड छुपाकर बैठें है।@ आजकल सफल गृहणी वही मानी जाती है..जो.अपने पति को.जल्दी से
तैयार करा कर,टीफिन देकर.. ऑफिस भगा दे..और फिर.अपने मोबाइल में.. लग जाये। @ गांव के लङके का IAS मे selection हो गया,Dj बज रहा था,मिठाईयाँ बंट रही थी,लोग
बधाईयाँ दे
रहे थे,इसी बीच दो ताउ आपस में बात कर रहे थे कि थोङा और
पढ़ लेता तो मास्टर बन जाता। कसम से सुनकर
गर्व से सीना चोड़ा हो गया मेरा। @मैं
बाजार जा ही रहा था,पीछे से आवाज आई ए जी सुनते हो,कसम खुदा की हसबैंड वाली फिलिंग आ गई। @ मैं तुमसे इश्क करने की इजाजत रब से लाया हूं..She: मैं तुझे ब्लॉक करने की इजाजत मार्क ज़ुकरबर्ग से लाई हु। @सेल्फी नामक बीमारी आज एड्स और कैंसर से भी घातक सिद्ध हो चुकी
है,फिलहाल कई विकसित देश इस भयानक बीमारी की वैक्सीन बनाने में लगे
हुए है,लेकिन भारतीय माता-पिता द्वारा चप्पल और झाड़ू के इस्तेमाल से
किया जा रहा इलाज सफल साबित हो रहा।@ कुछ
लड़के लड़कियों की डीपी ऐसे चेक करते है,जैसे
क्रिकेट में थर्ड अंपायर LBW चेक करता है। @ धूप का भी अजीब खेल है,कपडे
सूखा देगी,लेकिन पसीने को नही सुखायेगी।