- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने सरकार करे यह काम..RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी सलाह
Posted by : achhiduniya
22 September 2021
कोरोना की दूसरी लहर के कारण आर्थिक सुधार को गहरा धक्का
पहुंचा। एक बार फिर से आर्थिक गतिविधियों में तेजी दर्ज की जा रही है, लेकिन बीच-बीच में तीसरी लहर की आशंका से सेंटिमेंट पर असर होता
है। रेटिंग एजेंसियां भी भारत के ग्रोथ के अनुमान को घटा रही हैं। एशियन डेवलपमेंट
बैंक ने दूसरी लहर से हुए नुकसान के कारण चालू वित्त वर्ष के लिए देश के आर्थिक
वृद्धि अनुमान को घटाकर 10 फीसदी कर दिया। पहले इसने 11 फीसदी का अनुमान लगाया था। AIMA राष्ट्रीय
प्रबंधन सम्मेलन को संबोधित करते हुए RBI
गवर्नर
शक्तिकांत दास ने सतत वृद्धि और रोजगार के अवसर सृजित करने के लिये स्वास्थ्य
शिक्षा, डिजिटल क्षेत्र में ढांचागत सुविधाओं में निवेश बढ़ाने की वकालत
की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने उभरते और विकासशील
देशों में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित तबकों को प्रभावित किया है। दास ने कहा, हमारा प्रयास महामारी के बाद रहने योग्य और टिकाऊ वृद्धि
सुनिश्चित करने का होना चाहिए। आने वाले
समय में निजी खपत को टिकाऊ रूप से पटरी पर लाना महत्वपूर्ण होगा। यह ऐतिहासिक
रूप से समग्र मांग
का मुख्य आधार रहा है। आरबीआई गवर्नर के अनुसार इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि सतत
वृद्धि मध्यम अवधि के निवेश, मजबूत वित्तीय प्रणाली और
संरचनात्मक सुधारों के साथ आगे बढ़नी चाहिए। उन्होंने कहा,इस उद्देश्य के लिए, स्वास्थ्य
सेवा, शिक्षा, नवोन्मेष, भौतिक और डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश को गति देने की जरूरत
है। हमें प्रतिस्पर्धा और गतिशीलता को प्रोत्साहित करने और महामारी से उत्पन्न
अवसरों से लाभ उठाने के लिए श्रम