- Back to Home »
- International News »
- पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के शीर्ष पांच सीईओ के साथ सीधी बैठक करेंगे होगी इन विषयो पर बात....
Posted by : achhiduniya
23 September 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका अमेरिका दौरा भारत
अमेरिकी वैश्विक व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और
महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह यहां मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ बैठक के दौरान भारत में आर्थिक अवसरों को रेखांकित
करेंगे। पीएम मोदी अमेरिका के शीर्ष पांच सीईओ के साथ सीधी बैठक करने वाले हैं। इन
सीईओ में दो भारतीय मूल के अमेरिकी हैं
एडोब के शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के
विवेक लाल होंगे। इसके
अलावा अन्य तीन सीईओ क्वालकॉम के क्रिस्टियानो ई आमोन, फर्स्ट सोलर के मार्क विडमार और ब्लैकस्टोन के स्टीफन ए
श्वार्जमैन हैं। पांच अलग अलग प्रमुख क्षेत्रों के अमेरिकी सीईओ के साथ
प्रधानमंत्री की बैठक उनकी सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाती है। नारायण के साथ
बैठक आईटी और डिजिटल प्राथमिकता को दर्शाती है, जिस पर
भारत सरकार जोर दे रही है। मोदी की लाल के साथ बैठक
इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जनरल एटॉमिक्स सैन्य ड्रोन प्रौद्योगिकी में अग्रणी है।
भारत अपने सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के लिए महत्वपूर्ण संख्या में ड्रोन
खरीदने की प्रक्रिया में है। देश ने जनरल एटॉमिक्स से कुछ ड्रोन लीज पर लिए हैं। 5जी तकनीक को सुरक्षित बनाने के लिए चिप दिग्गज क्रिस्टियानो
अमोन के साथ बैठक महत्वपूर्ण है। इस यात्रा में मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा
लेने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित विश्व के अन्य नेताओं के साथ
वार्ता करेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित भी करेंगे।