- Back to Home »
- Politics »
- 'नमाज Vs हनुमान चालीसा' के बीच गरमाई राजनीति...
Posted by : achhiduniya
06 September 2021
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग कमरे का आवंटन किया
गया है। इस मुद्दे पर राज्य की सियासत गर्म है। बीजेपी सरकार पर तुष्टिकरण की
राजनीति करने का आरोप लगाते हुए लगातार हमलावर है। विधानसभा के मानसून सत्र के
दूसरे दिन पार्टी विधायकों ने सदन के अंदर और बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सदन की कार्यवाही
को चलने नहीं दिया। बीजेपी का कहना है कि जब
तक इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता, तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा। रविवार को इस मुद्दे पर बीजेपी
ने राज्यभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी ने विधानसभा में हनुमान
चालीसा पढ़ने और मंदिर के लिए जगह की मांग की है। झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए अलग से कमरा अलॉट किया गया है। इसके लेकर
बिहार में भी सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने झारखंड
सरकार के फैसले को गलत बताते हुए कहा कि ऐसे में मैं भी मांग करता हूं कि
बिहार विधानसभा में भी हनुमान चालीसा पढ़ने की इजाजत दी जाए।
शुक्रवार को जब नमाज पढ़ने के लिए अवकाश दिया जाता है, तो मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए भी अनुमति दी जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर नमाज के लिए अलग
कमरा आवंटन के निर्णय को वापस लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह संविधान
विरोधी निर्णय है। अगर 48 घंटे में वापस नहीं लिया गया, तो विधानसभा
के मेन गेट धरने पर बैठूंगा।