- Back to Home »
- Politics »
- सपा के 70 उम्मीदवार लेकिन जीतेगा एक भी नहीं...भाजपा का तंज़
Posted by : achhiduniya
13 November 2021
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के हवाले से जारी
आधिकारिक बयान में पार्टी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड के गरीबों और व्यापारियों
के खिलाफ साज़िश कर रही है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं और डबल
इंजन की सरकार बोलना भाजपा का संघीय ढांचे का अपमान करना है। देव भूमि के सम्मान, उत्तराखंड में खुशहाली और समृद्धि के साथ रोजगार एवं पर्यटन
क्षेत्र में विकास करने को एजेंडा बताते हुए समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति के
बारे में भी बताया। विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने
उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर
प्रत्याशी खड़े करने का ऐलान कर दिया है. अखिलेश यादव की पार्टी ने अपने
प्रत्याशियों के लिए छंटाई भी शुरू कर दी है। सपा के इस ऐलान पर प्रतिक्रिया देते
हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा सीएम
योगी आदित्यनाथ से घबराई हुई है और उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी की
लोकप्रियता के सामने डरी हुई दिख रही है। चौहान ने कहा,70 उम्मीदवार खड़े करने के बावजूद एक भी सीट जीतने में सपा का
दम फूल जाएगा। कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के अलावा कोई
और पार्टी जनता
के लिए विकल्प है ही नहीं। भाजपा सरकार द्वारा सरकारी खज़ाने को लूटे जाने का आरोप
लगाते हुए सपा ने कहा कि आने वाले दिनों में वह उत्तराखंड चुनाव के लिए अपने
प्रत्याशी तय कर लेगी। चौधरी के हवाले से खबरों में कहा गया कि ज़िला, तहसील, ब्लॉक व पंचायत स्तर पर पार्टी
मीटिंग कर बूथ मैनेजमेंट और सदस्यता पर फोकस कर रही है। कुमाऊं और गढ़वाल में
पार्टी आने वाले दिनों में सम्मेलन कर चुनावी रणनीति तैयार करेगी।