- Back to Home »
- Discussion »
- पीएम मोदी के 77 मंत्रियों को आठ समूहों में बांट दिया गया जाने वजह...?
Posted by : achhiduniya
15 November 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठकों में कह चुके हैं कि मंत्रियों
को आपस में अधिक मिलना जुलना होगा। इसके लिए उन्होंने टिफिन बैठकों का भी उल्लेख
किया, जो उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए आयोजित होती थी। इसमें
मंत्री और नेता अपने-अपने घर से टिफिन लाते थे और साथ बैठकर खाना खाते समय सरकार
और पार्टी के काम पर चर्चा करते थे। पीएम मोदी ने एक मंत्रिपरिषद की बैठक में मत्रियों
को कार पूल करने के लिए कहा था और हर कार में तीन से चार मंत्री इकट्ठे बैठक में
आए थे। मंत्रिपरिषद की औपचारिक बैठकों के
बाद सरकार के काम में गति लाने के लिए
महत्वपूर्ण फैसले किए गए। सभी 77 मंत्रियों को 8 समूहों में
बांट दिया गया है। यह कदम सरकार के कामकाज में अधिक पारदर्शिता लाने तथा मोदी
सरकार की दक्षता और अधिक बढ़ाने के लिए उठाया गया। सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों को 8 समूहों में बांटने का फैसला
मंत्रिपरिषद की पांच बैठकों के बाद किया गया, इसे चिंतिन
शिविर का नाम दिया गया था। हर बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। हर समूह में 9 से 10
मंत्री