- Back to Home »
- National News »
- मुफ्त अनाज वितरण की अवधी बढ़ी, 80 करोड़ लोगों को अगले साल मार्च तक मिलता रहेगा...
Posted by : achhiduniya
24 November 2021
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत
मुफ्त खाद्यान्न आपूर्ति को मार्च, 2022 तक यानी चार महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया। सरकार के इस
फैसले से राजकोष पर 53,344 करोड़
रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण करने की घोषणा पिछले साल मार्च में कोविड महामारी के दौरान गरीबों
को राहत प्रदान करने के लिए की गई थी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)
के तहत 2-3
रुपये प्रति किलो की बेहद सब्सिडी प्राप्त दर पर
प्रदान
किए जाने वाले सामान्य कोटे के ऊपर पीएमजीकेएवाई योजना के तहत यह मुफ्त खाद्यान्न वितरण होगा। फैसले की जानकारी देते
हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पीएमजीकेएवाई
कार्यक्रम को मार्च, 2022 तक चार
महीने के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि इससे राजकोष पर 53,344 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पीएमजीकेएवाई
की कुल लागत इस चालू कार्यक्रम के सभी पांच चरणों सहित लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। राष्ट्रीय
खाद्य सुरक्षा
अधिनियम (एनएफएसए) के तहत सामान्य कोटे से अधिक पांच किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया
जा रहा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,पीएमजीकेएवाई को मार्च, 2022 तक चार
महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। पिछले साल देश में कोविड-19
महामारी के तेजी से फैलने कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने के चलते सरकार ने
मार्च,
2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)
के करीब 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरण करने की घोषणा की थी।