- Back to Home »
- Politics »
- जल्द ही गिरेगी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार नारायण राणे ने की भविष्यवाणी
Posted by : achhiduniya
26 November 2021
जयपुर के एक कार्यक्रम में शामिल हुए महाराष्ट्र
के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया है कि अगले चार महीने में महाराष्ट्र
की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और फिर बीजेपी की
सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आ जाएगी तो राज्य की जनता को अपेक्षित
बदलाव दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में सरकार बनाने या गिराने की
बातें ऐसी हैं, जिन्हें सीक्रेट ही रखा जाता है। नारायण राणे ने
कहा, उद्धव ठाकरे स्वस्थ
नहीं हैं। इसलिए हमारे पार्टी के
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने उनके बारे में बात नहीं करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा, मैं अंदर की बात नहीं बताना चाहता हूं। सरकार गिराने और नई
सरकार बनाने के लिए कुछ बातें सीक्रेट रखनी होती हैं अगर हम सारी बात बता देंगे तो
सरकार बनाने में एकाध महीने की देर हो सकती है। नारायण राणे ने महाराष्ट्र भाजपा
अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर बताया कि उन्होंने ही मार्च तक महाराष्ट्र
में सरकार बनाने की बात कही है। मैं उन्हीं की बात आपके सामने कह रहा हूं। हम लोग
उनकी कहीं बात को सच साबित करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।